नई दिल्ली : केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 70 प्वाइंट प्लान एक्शन मैनिफेस्टो की मीनार बनाकर जंतर-मंतर पर होलिका दहन किया। इस अवसर पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही। केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि चार वर्ष के बाद अरविंद केजरीवाल अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले, इसकी आड़ में नए-नए नाटक कर रहे हैं।
उन्होंने चुनौती दी कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 70 प्वाइंट प्लान पर सिवाए नारेबाजी और धरने के कुछ काम नहीं हुआ है। सीसीटीवी, मुफ्त वाई-फाई, नए अस्पताल, नई डीटीसी बसें, नए कॉलेज, प्रदूषण से मुक्ति, अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितकिरण और झुग्गी-झोपड़ी में विकास आदि का कोई काम नहीं हुआ है।
विजय गोयल ने कहा कि हम पूर्ण राज्य के दर्जे के हिमायती हैं, लेकिन जो मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस की परेड रोके, जो केन्द्र सरकार और एमसीडी से हर समय उलझता रहे और दिल्ली के अंदर कोई विकास न करे। ऐसे अराजकतावादी मुख्यमंत्री के रहते दिल्ली को पूर्ण राज्य मिलना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि वह उन अधिकारों का दुरुपयोग करेगा।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल भी जानते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय पहले ही फैसला कर चुका है कि दिल्ली एक यूनियन टैरिटरी है, जहां केन्द्र सरकार और उपराज्यपाल के अधिकार रहेंगे। ऐसे में उनका पूर्ण राज्य का दर्जा मांगना केवल चुनावी ढकोसला से ज्यादा कुछ और नहीं है। इसलिए केजरीवाल और उनके झूठ का पर्दाफाश करने हेतु चल रहे इस ढोल आंदोलन में गोयल ने नारा दिया है, ‘केजरीवाल भगाओ, दिल्ली बचाओ। ‘