स्मृति ईरानी करेंगी सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्मृति ईरानी करेंगी सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन

आइआइटी रुड़की में चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव थोम्सो का आगाज 25 अक्टूबर को होगा। उद्घाटन समारोह की मुख्य

हरिद्वार : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की में चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव थोम्सो का आगाज 25 अक्टूबर को होगा। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी। वहीं, इस साल थोम्सो में देशभर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लगभग 3400 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। आइआइटी रुड़की में इन दिनों थोम्सो की जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। वहीं संस्थान परिसर की साज-सज्जा का काम भी सोमवार से शुरू हो गया है।

चार दिनों तक चलने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव में पैनल डिस्कशन, फैशन शो, वर्कशॉप, कु¨कग फेस्ट, नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम होंगे। जबकि शाम के वक्त सांस्कृतिक संध्या में डांस, कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा। गत वर्ष की तुलना में इस साल थोम्सो में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों की संख्या अधिक है।

थोम्सो में देहरादून, मेरठ, दिल्ली-एनसीआर सहित विभिन्न शहरों के शिक्षण संस्थानों से छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। संचालन के लिए फैकल्टी और छात्रों की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। छात्रों की कोर कमेटी में 21 और फैकल्टी की कोर कमेटी में 26 सदस्य हैं। थोम्सो के कन्वीनर सुयश ने बताया कि 25 से 28 अक्टूबर तक थोम्सो का आयोजन होगा। थोम्सो में 120 से अधिक इंवेट होंगे।

स्मृति ईरानी ने अकबर के खिलाफ लगे आरोपों पर टिप्पणी से किया इनकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।