कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर सिसोदिया ने BJP पर साधा निशाना, AAP ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर सिसोदिया ने BJP पर साधा निशाना, AAP ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर में गैर मुस्लिम और तथा गैर कश्मीरी लोगों पर हो रहे आतंकी हमलों को लेकर दिल्ली के

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में गैर मुस्लिम और तथा गैर कश्मीरी लोगों पर हो रहे आतंकी हमलों को लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि, इस दौर को घाटी के इतिहास में सबसे खराब समय के रूप में देखा जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि कश्मीर में घबराहट और आतंक का माहौल है। कश्मीर में आतंकवादी समूहों, खासकर लश्कर-ए-तैयबा ने आठ लोगों की लक्षित रूप से हत्या की है, जिनमें गैर मुसलमान, सुरक्षाकर्मी, एक कलाकार और स्थानीय आम नागरिक शामिल हैं।
यह दौर कश्मीर के इतिहास के सबसे बुरे दौर में गिना जाएगा
आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। सिसोदिया ने ट्वीट किया, यह दौर कश्मीर के इतिहास के सबसे बुरे दौर में गिना जाएगा। लक्षित रूप से लोगों की हत्या के मामले रोकने में भाजपा पूरी तरह विफल हो चुकी है। कश्मीर की हवा में दहशत एवं आतंक फैल गया है।

1654420045 tweet

आतंकियों ने इस महीने की है आठ हत्याएं
मनीष सिसोदिया ने कहा, आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चडूरा इलाके में 12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या कर दी थी। उसके बाद से सैकड़ों कश्मीरी पंडित प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री पैकेज के तहत 2012 में नौकरी पर रखे गए कश्मीरी पंडित सामूहिक पलायन की धमकी दे रहे हैं।

1654419957 kashmir

बता दें कि, कश्मीर में दो जून को एक बैंक कर्मचारी और एक ईंट भट्ठा मजदूर की हत्या कर दी गई थी जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया था। इससे पहले, जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की एक महिला शिक्षक की 31 मई को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के एक स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।