पूर्वी दिल्ली : दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को वेस्ट विनोद नगर वार्ड संख्या 10(ई) में एक बहुउद्देशीय हॉल का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ निगम पार्षद गीता रावत भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में दिन-प्रतिदिन नए बदलाव हो रहे हैं और सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे नई ऊचाइयां छू रहे हैं।
साफ नीयत एवं ईमानदारी की वजह से सरकार की सराहना देश-विदेशों में भी हो रही है। पूर्वी निगम में नेता विपक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि निगम में आप की सरकार होती तो निगम के स्कूल भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों की ही तरह होते। फिर भी जहां-जहां आप के पार्षद हैं वहां के निगम स्कूलों में लगातार सुधार के प्रयास किये जो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से भाजपा निगम में राज कर रही है इस कारण निगम के स्कूलों का हाल बुरा है। वहीं स्थानीय पार्षद ने गीता रावत ने कहा कि स्कूल में बच्चों से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम खुले में होता था अब यह कार्यक्रम एक सुन्दर एवं सुविधाजनक हाॅल में होगा।