चुनावी मोड में सिसोदिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनावी मोड में सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी, जलबोर्ड, नगर निगम और डूसिब के आला अधिकारियों के साथ पटपड़गंज विधानसभा का

पूर्वी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसके चलते आप सरकार के मंत्रियों और एवं पार्टी के नेताओं ने अपने क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात एवं विकास कार्यों के शिलान्यास एवं उद्घाटन का सिलसिला तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी, जलबोर्ड, नगर निगम और डूसिब के आला अधिकारियों के साथ पटपड़गंज विधानसभा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं और मांगों पर ऑन द स्पॉट एक्शन लिया।

लोगों की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने ईस्ट विनोद नगर सुपरशाइन चौक के गोल चक्कर पर स्थित एक संरचना के ऊपरी हिस्से को हटाने के आदेश दिये। इसी चौक पर एक होटल ने अतिक्रमण किया हुआ था जिसकी वजह से यहां ट्रैफिक जाम रहता था। इसके अलावा पूर्वी निगम को भी अन्य अतिक्रमण हटाने के हटाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा उन्होंने तिकोना पार्क एवं गुरुद्वारा रोड पर ओपन जिम बनाने के आदेश भी दिए।

निगम को सुपरशाइन चौक से दुर्गा मंदिर जी ब्लॉक जाने वाली सड़क एवं जी ब्लॉक से चर्च रोड जाने वाली सड़क के पुनःनिर्माण के निर्देश दिए गये। उन्होंने भाटी चौक से मंदिर रोड के निर्माण के लिए भी निगम से कहा। निरीक्षण के दौरान सिसोदिया ने स्थानीय लोगों से विभिन्न समस्याओं पर सुझाव लिए और कुछ काम उनके निर्देश पर भी करने के आदेश संबंधित विभागों को दिये। उन्होंने गाजीपुर-दिल्ली हाइवे पर खिचड़ीपुर गुरुद्वारे के पास लोगों की परेशानी को ध्यान में रखकर पीडब्ल्यूडी को ड्रेन दुरुस्त करने और नेशनल हाईवे अथॉरिटी को जल्द काम निपटाने के आदेश दिए।

इसके बाद सिसोदिया इंद्रा मार्ग के खिचड़ीपुर चौक गये जहां उन्होंने एक डिवाइडर को शिफ्ट करने के आदेश दिए और लोगों की मांग पर पूर्वी निगम पर इंद्रा मार्ग पर ही नई रोड बनाने के लिए निगम को निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जल बोर्ड को गौतम मार्ग पर पानी की पाइपलाइन बिछाने और निगम को सड़क बनाने के निर्देश दिये। इसके बाद मुख्यमंत्री ने फिरनी रोड़ पर एक जाटव चौपाल का लोकार्पण किया। उन्होंने डूसिब को जे ब्लॉक में पूर्वी निगम के बंद पड़े शौचालय को टेकओवर करने और यहां एक मोहल्ला क्लिनिक बनाने के निर्देश दिये।

इस दौरान सिसोदिया ने उक्त इलाकों में पहले से चल रहे कामों के स्टेटस के बारे में स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद सिसोदिया ने ब्लॉक-आठ की झुग्गियों में जलबोर्ड को सीवर की समस्या का निवारण करने और पीडब्ल्यूडी को यहां नई सड़क बनाने के आदेश दिए। उपमुख्यमंत्री ने अतिरिक्त आयुक्त को यहां साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।