शराब घोटाले में सिसोदिया गिरफ्तार, Tension में आए CM केजरीवाल, कौन होगा अगला शिकार ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शराब घोटाले में सिसोदिया गिरफ्तार, Tension में आए CM केजरीवाल, कौन होगा अगला शिकार ?

अरविंद केजरीवाल को पिछले साल से ही सता रही थी वह रविवार को सच हो गई। केंद्रीय जांच

अरविंद केजरीवाल को पिछले साल से ही सता रही थी वह रविवार को सच हो गई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप प्रमुख मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। सिसोदिया पर दिल्ली के एक शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है, और वह इस मामले में अकेले व्यक्ति नहीं हैं। कई और लोग हैं, जिन पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की नजर है, जिनमें कुछ नेता भी शामिल हैं।
Manish Sisodia Arrest:शराब घोटाले में Cbi का बड़ा एक्शन, आठ घंटे पूछताछ के  बाद मनीष सिसोदिया गिरफ्तार - Cbi Arrests Delhi Deputy Cm Manish Sisodia In  Connection With Liquor Policy Case -
सिसोदिया को सीबीआई ने साजिश, जालसाजी और रिश्वतखोरी सहित अन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सुबह से ही इस गिरफ्तारी को लेकर चिंतित हैं और सिसोदिया खुद कह चुके हैं कि उन्हें 8-10 महीने जेल में बिताने पड़ सकते हैं। आरोप है कि शराब बिक्री पर जो नीति अब सरकार ने वापस ले ली है, उसमें शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया गया और बदले में रिश्वत ली गई। 
what is delhi excise policy scam manish sisodia arrested alleged liquor  scam - क्या है शराब घोटाला, जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हुए  गिरफ्तार; जानिए सभी डिटेल्स
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों से अभी पूछताछ की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री के निजी सहायक (PA) बिभव कुमार से पूछताछ की है। उन्होंने उनसे यह भी पूछा कि केजरीवाल ने किस आरोपी से बात की और फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया। बिभव, सिसोदिया और अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर 170 फोन का आदान-प्रदान किया, लेकिन सबूत छिपाने के लिए उन्हें नष्ट कर दिया।
Delhi Deputy Cm Manish Sisodia Arrested By Cbi In Delhi Excise Policy Case  | शराब घोटाला केस में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार
ईडी जैस्मीन शाह सहित आप के नेताओं की जांच कर रही है और उन्होंने बिभव से भी पूछताछ की है। वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ कर रहे हैं। उनका आरोप है कि उन्होंने एक शराब कारोबारी को फेसटाइम कॉल किया और कहा कि वह विजय नायर पर भरोसा कर सकते हैं। 
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी, शराब घोटाले की CBI जांच... AAP के लिए नेशनल  पॉलिटिक्स का 'कॉकटेल' क्यों? - manish sisodia arrested aap national  politics delhi liquor case cbi bjp ...
जुलाई 2017 में, दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने शराब घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सीबीआई के बाद ईडी ने भी केस दर्ज किया था। इसके बाद जांच एजेंसियों ने मनीष सिसोदिया के दफ्तर समेत कई जगहों पर छापेमारी की है. आप नेता विजय नायर, शराब कारोबारी समीर महेंद्रूस समेत नौ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी का दावा है कि शराब घोटाले में कम से कम 36 लोग शामिल हैं. ऐसे में आने वाले समय में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।