जगदीश टाइटलर को पहली पंक्ति में बैठाने पर सिरसा ने कांग्रेस पर निशाना साधा  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जगदीश टाइटलर को पहली पंक्ति में बैठाने पर सिरसा ने कांग्रेस पर निशाना साधा 

नयी दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिन्दर सिंह सिरसा ने बुधवार को हुए एक कार्यक्रम के

नयी दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिन्दर सिंह सिरसा ने बुधवार को हुए एक कार्यक्रम के दौरान 1984 सिख विरोधी दंगे के आरोपी जगदीश टाइटलर को पहली पंक्ति में बैठाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसा करके कांग्रेस ने सिख दंगों से जुड़े गवाहों को डराना चाहती है। गौरतलब है कि शीला दीक्षित को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें टाइटलर को पहली पंक्ति में बैठाया गया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस इस बात को लेकर भयभीत है कि सिख दंगों से जुड़े मामलों में टाइटलर और कमलनाथ को भी जेल भेजा जा सकता है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सिरसा ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने जगदीश टाइटलर को पहली पंक्ति में जगह दी। यह सिख-विरोधी दंगों से जुड़े गवाहों को डराने का जानबूझ कर की गई कोशिश है।’’ विधायक ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस गवाहों को यह संदेश देना चाहती है कि पार्टी आलाकमान टाइटलर के साथ है और किसी को भी उनके खिलाफ गवाही देने की कोशिश तक नहीं करनी चाहिए।’ सिंह ने आरोप लगाया, ‘सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने के बाद से ही पार्टी डरी हुई है कि….. अभी तक उसने जिन नेताओं को सुरक्षित रखा था अब उन्हें जेल में डाला जा रहा है। ऐसे काम करके वो न्यायपालिका और पुलिस को भी संदेश दे रही है कि किसी को भी उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं करनी चाहिए।’

उन्होंने कहा कि टाअठलर और कमलनाथ को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें पक्का जेल होगी। शिअद नेता ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘हम टाइटलर के साथ हैं… उनके खिलाफ गवाही देने की हिम्मत मत करना।’ जगदीश टाइटलर को पहली पंक्ति में जगह देकर कांग्रेस ने गवाहों को डराने के लिए यह स्पष्ट संदेश दिया है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।