कोरोना वायरस से बचाव के लिये सिख समुदाय ने की पहल,दिल्ली के गुरुद्वारों में बाटें जायेंगे मास्क - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस से बचाव के लिये सिख समुदाय ने की पहल,दिल्ली के गुरुद्वारों में बाटें जायेंगे मास्क

समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को बताया कि समिति ने यह निर्णय बाजार में मास्क

चीन में फैले कोरोना वायरस का असर अब दुनिया भर में फैलता दिखने लगा है। साथ ही भारत में भी कोरोना वायरस से पीड़ित कई लोगो की पुष्टि हुई है। जिससे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के अनेको तरीके अपना रहे है। इस बीच दिल्ली में सिख समुदाय की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई जिसमें “दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक समिति”  गुरुद्वारों में लोगों को मुफ्त मास्क वितरित करेगी। 
समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को बताया कि समिति ने यह निर्णय बाजार में मास्क की अनुपलब्धता और बढ़ती कीमतों के मद्देनजर किया है ताकि आम आदमी  के बचाव के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराये जा सकें। उन्होंने बताया की समिति की बैठक के दौरान महासचिव हरमीत सिंह कालका ने सुझाव दिया की कोरोना वायरस से लड़ने के लिये समिति को सरकार और समाज के साथ एकजुटता जताते हुए दिल्ली के सभी गुरुद्वारों में मुफ्त मास्क तथा अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने चाहिए।  सिरसा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा बंगला साहिब में आठ मार्च को 10 हजार मास्क बांटे जायेंगे। इसके बाद लोगों की मांग और जरूरत के हिसाब से आने वाले दिनों में बाकी गुरुद्वारों में भी मास्क तथा अन्य उपकरण मुफ्त वितरित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।