श्रीपद नाइक ले सकते है मनोहर पर्रिकर, अमित शाह ने बुलाई BJP नेताओं की बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीपद नाइक ले सकते है मनोहर पर्रिकर, अमित शाह ने बुलाई BJP नेताओं की बैठक

NULL

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के एम्स में भर्ती होने के बाद राज्य की सियासत अचानक गरमा गई है। मनोहर पर्रिकर की जगह नया मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश चल रही है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को पर्रिकर की जगह गोवा की कमान सौंपी जा सकती है।

बीजेपी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने गोवा बीजेपी नेताओं की 11 बजे बैठक बुलाई है। मनोहर पर्रिकर की बीमारी के बाद वैकल्पिक इंतज़ामों पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई है। 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 16 विधायक हैं और इनमें से 15 विधायकों ने राज्यपाल से मंगलवार शाम को मुलाकात की। इससे पहले सभी ने सोमवार को ही राज्यपाल को उनकी अनुपस्थिति में ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने आग्रह किया था कि वह विधानसभा भंग नहीं करें, बल्कि वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी को आमंत्रित करें।

विपक्षी दल ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है, जब मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी के कारण दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर ने पीटीआई को बताया कि गोवा में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को पर्याप्त समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा, ”हमारे पास पर्याप्त संख्या है। मैं आपको यह नहीं बताऊंगा कि किसके साथ बातचीत चल रही है। हमें 21 विधायकों की जरूरत है और हमारे पास उससे ज्यादा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।