Shraddha Murder Case : पुलिस सबूत की तलाश में गुरुग्राम में आफताब पूनावाला के कार्यालय पहुंची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shraddha Murder Case : पुलिस सबूत की तलाश में गुरुग्राम में आफताब पूनावाला के कार्यालय पहुंची

दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुग्राम में उस निजी फर्म के कार्यालय पहुंची, जहां श्रद्धा वालकर की हत्या

दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुग्राम में उस निजी फर्म के कार्यालय पहुंची, जहां श्रद्धा वालकर की हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला काम किया करता था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस को तलाश अभियान के बाद कार्यालय के आसपास झाड़ियों से प्लास्टिक का एक थैला ले जाते देखा गया। हालांकि, अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि थैले में क्या था।
उन्होंने बताया कि आरोपी और वालकर के मुंबई से राष्ट्रीय राजधानी में आने के बाद से वह (पूनावाला) एक निजी फर्म में काम करता था।
पुलिस के अनुसार पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए। आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक एक बड़े फ्रिज में रखा तथा उन्हें कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।
पुलिस अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद कर चुकी है, जिनमें ज्यादातर हड्डियां हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम जांच के संबंध में साक्ष्य एकत्र करने के लिए शुक्रवार को गुरुग्राम पहुंची। उन्होंने बताया कि आरोपी के कार्यालय परिसर में यह पता लगाने के लिए भी तलाशी ली गई कि क्या उसने श्रद्धा के क्षत-विक्षत शव के टुकड़ों, वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार, या मामले से संबंधित कोई भी सामान आसपास के क्षेत्रों में फेंका था, जो जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकता हो।
टीम ने एंबियंस मॉल के निकट स्थित नेशनल मीडिया सेंटर सोसाइटी के पीछे की खाली पड़ी जमीन पर भी खोजबीन की।
दिल्ली पुलिस की टीम अब तक जांच के सिलसिले में मुंबई, गुड़गांव, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा कर चुकी हैं।
सूत्र ने बताया कि जांच से जुड़े जांचकर्ताओं ने बताया कि आरोपी के फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘हम उन होटलों के मालिकों और कर्मचारियों से बात करेंगे, जहां वे दोनों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ठहरे थे।’’ दिल्ली की एक अदालत ने पूनावाला की पुलिस हिरासत की अवधि बृहस्पतिवार को पांच दिन और बढ़ा दी थी।
मुंबई से आने के बाद वालकर और पूनावाला ने कई जगहों की यात्रा की थी। पुलिस पूनावाला के साथ इन जगहों पर जायेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन यात्राओं के दौरान तो उनके बीच कुछ ऐसा तो घटित नहीं हुआ था जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया।
पूनावाला को अगले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड और अन्य स्थानों पर ले जाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।