श्रद्धा मर्डर केस : 4 दिन के लिए बढ़ाई गई आफताब की पुलिस हिरासत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रद्धा मर्डर केस : 4 दिन के लिए बढ़ाई गई आफताब की पुलिस हिरासत

दिल्ली के साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत 4 दिन के

दिल्ली के साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी है। आफताब की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही थी। विशेष सुनवाई के लिए उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसने कोर्ट के बताया कि उसने जो किया वो बिना सोचे-समझे गुस्से में किया।
कोर्ट में आज हुई सुनवाई के दौरान आफताब ने जज के सामने कहा कि जो कुछ भी हुआ, वो HEAT OF THE MOMENT था।  यानी जो उसने किया, वो बिना सोचे समझे गुस्से में किया। इससे पहले पुलिस ने सोमवार को महरौली के जंगलों से एक जबड़ा और कुछ हड्डियां बरामद कीं। दिल्ली पुलिस इसे लेकर एक डेंटिस्ट के पास पहुंची है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह जबड़ा श्रद्धा का ही है, या नहीं। 
नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट 
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वॉकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पॉलीग्राफ जांच के लिए अदालत में सोमवार को आवेदन दाखिल किया था। आफताब को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा के शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें विभिन्न हिस्सों में कई दिनों तक फेंकता रहा। 
पुलिस ने कहा कि अब तक अपराध की जगह छतरपुर में किराए के आवास का अपराध टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया है। घर से कई चीज़े जब्त हुई हैं। हालांकि, खून से सने कपड़े और अपराध के हथियार अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। अब तक मिली हड्डियों के DNA टेस्ट के लिए श्रद्धा के भाई और पिता के ब्लड सैंपल लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।