नई दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तरह शक्तियां दे दो, दिल्ली की सुरत बदल देंगे। यह कहना है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के आउटकम रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पास पांच शक्तियां थी जो केंद्र सरकार ने हमारी सरकार से छीन लिया। इसमें किसी अधिकारी की ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार, कोई गलत काम करें तो उसे नौकरी से निकालने या उसपर कार्रवाई करने का अधिकार (सतर्कता विभाग), एंटी करप्शन ब्रांच, खाली पोस्टों को भरने के लिए डीएसएसएसबी से पोस्ट भरवाने का अधिकारी शामिल हैं।
इसके अलावा शीला सरकार सभी फाइलें एलजी हाउस नहीं भेजती थी। जबकि हमारी सरकार से छोटी से छोटी फाइल भी मंगवाई जाती हैं। यदि यह अधिकार हमें भी मिल जाए तो दिल्ली में तेजी से काम होगा। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल केंद्र के दबाव में दिल्ली सरकार को ठप करना चाहते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता के प्रति एलजी की कोई जवाबदेही नहीं जबकि उनके पास सभी शक्तियां हैं वहीं दिल्ली सरकार जनता के प्रति सीधे तौर पर जबावदेह है, लेकिन दिल्ली सरकार के पास कोई शक्तियां ही नहीं। हमें छोटे से छोटे काम के लिए एलजी पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि एलजी किस के प्रति जवाबदेह हैं। वह पूरी तरह से भाजपा के प्रति जवाबदेह हैं ऐसे में दिल्ली सरकार को उनकी शक्तियां वापस दी जानी चाहिए।
अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।