शिवराज के बेटे की कंपनी का दूध 60 रुपये लीटर : सुरजेवाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवराज के बेटे की कंपनी का दूध 60 रुपये लीटर : सुरजेवाला

NULL

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां का किसान फसल का उचित दाम न मिलने से आत्महत्या कर रहा है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की कंपनी का दूध 60 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है।

राज्य के प्रवास पर आए सुरजेवाला ने संवाददाताओं से शुक्रवार को कहा, ‘जहां एक ओर किसानों के नाम पर संचालित योजनाओं में जमकर घोटाला हुआ है, किसानों को उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा है और किसान कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री चौहान के बेटे कार्तिकेय की कंपनी का दूध सरकारी अफसरों के दवाब में 60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।’ उन्होंने मुख्यमंत्री के अनार और फूलों की खेती पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘वे अनार और फूल की खेती में करोड़ों कमा रहे हैं,

मगर प्रदेश में दूसरा ऐसा कोई किसान नहीं है जो इस तरह का लाभ कमा रहा हो।’ सुरजेवाला ने राज्य के किसानों की योजनाओं में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, ‘चौहान जिस लिफाफे में किसानों की योजना को डालते हैं, वह नीचे से फटा है, भ्रष्टाचारियों ने योजना के लिफाफे में नीचे से छेद कर रखा है,

लिहाजा योजना का जो लिफाफा किसानों तक पहुंचता है, वह खाली होता है।’ लोकसभा में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए एक प्रश्न के जवाब का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्याओं के मामले वर्ष 2013 के बाद से 21 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि अगर किसानों को लाभ हो रहा था तो वह आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाता। इसका राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।