शिवराज ने मंडला को दी करोड़ के विकास कार्यों की सौगात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवराज ने मंडला को दी करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

NULL

मंडला : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंडला विधानसभा क्षेत्र में करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। श्री चौहान ने नैनपुर विकासखण्ड के चिरईडोंगरी में 95 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द, का लोकार्पण और मंडला में जिला चिकित्सालय में 1.05 करोड़ रुपये की लागत के डीआईसी और 48 लाख 38 हजार रुपये से लॉण्ड्री भवन के निर्माण का शुभारंभ किया।

उन्होंने बिछिया विकासखण्ड में मुख्यमंत्री नल-जल योजना में ग्राम पीपरपानी, पूरवा, रामबाग, भवरदा, बरवानी, लोधा, बसनी, इंद्रीरैयत और नेवसमान में 7.5 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मंडला के निवास विधानसभा क्षेत्र में भी ग्राम चाबी में करीब 74 करोड़ रुपये की लागत से बने खेल परिसर और ग्राम उमरडीह में एक करोड़ रुपये की लागत के शासकीय हाई स्कूल भवन का लोकार्पण किया।

उन्होंने निवास विकासखंड में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 50 लाख रुपये की लागत के आजीविका भवन, मोहगांव में एक करोड़ 60 लाख रुपये लागत के ग्राम सरोवर निर्माण कार्य और नारायणगंज में एक करोड़ 61 लाख रुपये से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द, के उन्नयन कार्य का शुभारंभ किया। श्री चौहान ने मंडला में मटका थिंबक विधि से त्रिगुंडी (पीपल, नीम, बरगद) का रोपण किया। इस विधि से पौध-रोपण करने से पौधे की जीवन-क्षमता बढ़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।