गौशाला की जमीन पर गोल्फ कोर्स बनवाने की तैयारी में शिवराज, कांग्रेस ने घेरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गौशाला की जमीन पर गोल्फ कोर्स बनवाने की तैयारी में शिवराज, कांग्रेस ने घेरा

NULL

एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ‌शिवराज ‌सिंह चौहान ने गौ मंत्रालय बनाने का ऐलान किया, वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार भोपाल में गोशाला की जमीन पर गोल्फ कोर्स बनाने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी इस बार गाय के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही हैं। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। पहले शिवराज सरकार ने  गौ मंत्रालय बनाने का घोषणा कर दी, लेकिन अब एक नई बात सामने आ रही है। जिस पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस का आरोप है कि अपने अफसरों को गोल्फ खिलाने के लिए मुख्यमंत्री गाय की जमीन से गोल्फ का सौदा कर रहे हैं।

आपको बता दें कि भोपाल में करीब 100 एकड़ इलाके में गोल्फ कोर्स बनाने की योजना है। इसके लिए राज्य सरकार ने केरवा डैम के पास जमीन के लिए मंजूरी भी दे दी है। ये जमीन एक फार्म का हिस्सा है, जहां पर सैकड़ों गायों को देखभाल के लिए रखा गया है। राज्य सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इस मसले से जुड़ी एक-दो बातें रखी हैं, जिसपर बात की जा रही है। हालांकि, इस मुद्दे को लेकर शिवराज के मंत्रियों में ही एक सुर नहीं दिखाई दे रही हैं।

राजस्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता ने इस योजना को लाल झंडी दिखाई और कहा कि ये जमीन गोशाला के लिए है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को अभी उनके मंत्रालय के पास नहीं भेजा गया है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी इस मुद्दे पर शिवराज सिंह को घेरा है। उनका कहना है कि गौ मंत्रालय के लिए घोषणा करने वाली शिवराज सरकार अब गायों की जमीन गोल्फ कोर्स के लिए देने जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि तमाम विरोधों को दरकिनार कर कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।