शिवराज ने कहा पतली पिन का चार्जर भी नहीं बना पाए राहुल, कलमनाथ ने किया पलटवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवराज ने कहा पतली पिन का चार्जर भी नहीं बना पाए राहुल, कलमनाथ ने किया पलटवार

राहुल जी आज भले कुछ भी बोल रहे हैं, पर सच्चाई ये है कि पिछले 70 सालों में‘मेड

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया, वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कविता नुमा ट्वीट से उन पर पलटवार किया। दरअसल श्री गांधी कल से प्रदेश के सतना और रीवा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कल सतना के चित्रकूट में सभा को संबोधित करते हुए युवाओं को रोजगार के संदर्भ में कहा था कि अगले पांच साल में वे लोगों के हाथ में‘मेड इन चित्रकूट’मोबाइल फोन देखना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से इस बयान पर पलटवार करते हुए श्री गांधी पर तंज कसा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा‘मेड इन मध्यप्रदेश’मोबाइल,‘मेड इन चित्रकूट’मोबाइल,‘भेल के मोबाइल‘, पता नहीं राहुल जी और कहां-कहा मोबाइल बनाने की फ़क्टरी लगाने वाले हैं। राहुल जी आज भले कुछ भी बोल रहे हैं, पर सच्चाई ये है कि पिछले 70 सालों में‘मेड इन अमेठी’लिखा हुआ‘पतली पिन का चार्जर’भी नहीं बना पाए।

एक अन्य ट्वीट में श्री चौहान ने अपनी योजनाओं के बारे में कहा‘हमारी सभी योजनाएं समाज के हर वर्ग के व्यक्ति विशेष के लिए है। हम हमेशा अच्छी नीयत के साथ, अच्छी सोच से, अच्छी योजनाएं बना कर अमल में लाते हैं, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक सुधार आते हैं। हम हर जगह पर सिर्फ़‘मेड इन ’मोबाइल फोन बनाने की बात नहीं करते।‘ श्री चौहान के ट्वीट के बाद श्री कमलनाथ भी सक्रिय हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री और अपने क्षेत्र के विकास की तुलना करते हुए कविता नुमा ट्वीट किया। इसमें कहा गया‘पतली पिन का चार्जर उन्हें बहुत आ रहा है याद, जिन्होंने मध्यप्रदेश के औद्योगिक निवेश के भविष्य को किया बर्बाद।‘बुधनी’की बदहाली की कहानी बतलाइए, जाती हुई सत्ता के बल पर मत इठलाइए।‘विकास’देखना है तो‘छिंदवाड़’आ जाइए।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।