पराक्रम पर्व पर शिवसेना का निशाना, कहा- 'शहीदों के नाम का राजनीतिक फायदा उठा रही भाजपा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पराक्रम पर्व पर शिवसेना का निशाना, कहा- ‘शहीदों के नाम का राजनीतिक फायदा उठा रही भाजपा’

NULL

नई दिल्ली : पाकिस्तान द्वारा पाले जा रहे आतंकियों के खिलाफ भारतीय सैनिकों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को दो साल पूरे हो गए हैं।  सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पूरे होने के अवसर पर बीजेपी जोधपुर में जोरो-शोरों से पराक्रम पर्व मना रही है। पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शिरकत लेने के लिए जोधपुर में मौजूद हैं। इसी बीच शिवसेना ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। शिवसेना के नेता बाबुराव माने का कहना है कि बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक में शहीद हुए जवानों के नामों का फायदा उठा रही है।

बाबुराव ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी भारतीय सीमा पर कई जवान शहीद हुए हैं, लेकिन बीजेपी नेता कभी भी उनका जिक्र अपने भाषणों में नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक के शहीदों का जिक्र सिर्फ इसलिए करती है, क्योंकि वह इसका राजनीतिक फायदा उठा रही है।

जोधपुर में पराक्रम पर्व प्रदर्शनी का आयोजन
दरअसल, जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘पराक्रम पर्व’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करने वाले हैं। यह आयोजन 2016 में नियंत्रण रेखा के पार आतंकियों के लॉन्‍च पैड को तबाह करने के लिए की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर हो रहा है। इसके लिए पीएम मोदी जोधपुर पहुंच चुके हैं। यहां उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तीनों सेना प्रमुख भी उनके साथ हैं। बता दें कि शुक्रवार से 30 सितंबर तक देश में पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है।

2016 में भारतीय सेना ने की थी सर्जिकल स्ट्राइक
2016 के सितंबर महीने में आतंकियों ने जम्‍मू-कश्‍मीर के उड़ी सैन्‍य शिविर में हमला कर दिया। हमले के बाद 28-29 सितंबर की रात भारत ने जम्मू-कश्मीर में Line of Control यानी नियंत्रण रेखा के आसपास के इलाक़ों में पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर यानी PoK में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को अंजाम दिया था। सर्जिकल स्‍ट्राइक एक ऐसा सैन्‍य हमला होता है, जिसमें किसी खास लक्ष्य को निशाना बनाया जाता है। उस ऑपरेशन में आतंकी कैंपों को तबाह किया गया था। ये कैंप LoC पर 500 मीटर से लेकर 2 किलोमीटर तक की रेंज में चल रहे थे। ये ऑपरेशन रात 12.30 बजे शुरू हुआ था और कम से कम सुबह 4.30 बजे तक चला. इसके बाद हमारे सैनिक सही सलामत वापस लौट आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।