कांग्रेस नेता का शर्मनाक बयान, कहा - सीएम पर्रिकर अगर नहीं रहे तो श्राद्ध निकालो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस नेता का शर्मनाक बयान, कहा – सीएम पर्रिकर अगर नहीं रहे तो श्राद्ध निकालो

मनोहर पर्रिकर की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। 14

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को लेकर कांग्रेस गोवा प्रवक्ता जीतेंद्र देशप्रभू ने बेहद शर्मनाक टिप्पणी दी है। कांग्रेस नेता ने कहा है मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 14 अक्टूबर से दिखाई नहीं दिए हैं, संभवत: वह जीवित नहीं हैं। हालांकि बीजेपी ने कांग्रेस की इस टिप्पणी को सिरे से नकार दिया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने ऐसा बयान देकर राजनीतिक बातचीत के स्तर को गिरा दिया है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के ईद-गिर्द रहने वाले अधिकारियों का एक समूह उनकी अनुपस्थिति में अवैध तरीके से निर्णय ले रहा है। बीजेपी ने कांग्रेस के बयान को हताशा का परिणाम बताया है। दरअसल, जीतेंद्र देशप्रभू ने कहा, ‘गोवा मुख्‍यमंत्री कहीं नहीं दिखाई दे रहे हैं, ना ही सार्वजनिक रूप से और ना ही व्यक्तिगत रूप से। यदि आपके पास मुख्‍यमंत्री नहीं हैं, तो आप उनका उठाला करो, उनका श्राद्ध निकालो।

अग्न्याशय के कैंसर से ग्रस्त हैं पर्रिकर, परिवार के साथ बिताना चाहते हैं वक्त

आप हमें मुख्‍यमंत्री को दिखाना तो है, हम देखना चाहते हैं कि क्‍या वो हैं भी। चल रहे हैं, फिर रहे हैं, बात भी कर रहे हैं। यदि वो हो नहीं रहा है, तो फिर हम क्‍या करें।’ आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। 14 अक्टूबर को एम्स से उन्हें वापस गोवा लाया गया। इसके बाद से वे सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं और अपने निजी निवास में बिस्तर पर हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, उनके निजी निवास को एक अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ वहां 24 घंटे तैनात हैं। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने 27 अक्टूबर को पहली बार आधिकारिक रूप से घोषणा की थी कि पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।