उत्तरपश्चिमी दिल्ली के शकूरपुर इलाके से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। 43 वर्षीय हितेंद्र ने अपनी पत्नी और उसके मायके वालों के साथ रविवार रात को झगड़े के बाद गुस्से में आकर कई गोलियां चलाईं।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि शकूरपुर में यादव मार्केट के समीप घटना की सूचना सुभाष प्लेस पुलिस थाने को रविवार रात करीब 11 बजकर 25 मिनट पर मिली। हितेंद्र की पत्नी सीमा (39) और उसके भाइयों सुरेंद्र (36) और विजय (33) को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो गयी थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के काफिले पर हमला, जबरन गाडी रोककर बोनेट पर चढ़े लोग
विजय की पत्नी बबीता (33) को भी गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस उपायुक्त (उत्तरपश्चिम) ऊषा रंगनानी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान यह मालूम चला कि हितेंद्र और उसके ससुराल वालों के बीच झगड़ा हुआ था। उसने अपनी पत्नी, उसके दो भाइयों और उसकी भाभी पर गोलियां चलाईं, जो उसके घर आए थे।’’
पुलिस ने बताया कि सीमा के परिवार के सदस्य किसी घरेलू विवाद को लेकर हितेंद्र से बात करने आए थे। रंगनानी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अपराध में इस्तेमाल लाइसेंसी पिस्तौल बरामद कर ली गयी है। हितेंद्र को किराये से कमायी होती थी।