भाजपा को शाह की गाइड लाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा को शाह की गाइड लाइन

लगभग अंतिम निर्णय हो चुका है। आगामी 20 अक्टूबर को औपचारिक मुहर लगते ही किसी भी वक्त प्रत्याशियों

रायपुर : छत्तीसगढ़ के चुनावी मिशन में नए सिरे से राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के बाद सत्ताधारी दल में हलचल भी उफान पर आया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से प्रत्याशी चयन पर लंबी चर्चा की है। हालांकि इसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया है।

टिकट के मामले में भाजपा अध्यक्ष एक तरह से अंतिम निर्देश और गाइड लाइन देकर दिल्ली लौटे हैं। माना जा रहा है कि इस मामले में अब जल्दी ही संगठन की ओर से प्रक्रिया तेज होगी। पहले चरण की सीटों के लिए जल्द ही प्रत्याशी तय कर दिए जाएंगे। प्रदेश में चुनावी मिशन में जुटी भाजपा ने 65 सीटों का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को लेकर ही संगठन ने अपनी तैयारियां की है। वहीं सरकार के कामकाज और विकास को उछालने के साथ इस मामले में विपक्ष की घेरेबंदी की भी रणनीति है।

भाजपा अध्यक्ष की मौजदूगी में कांग्रेस पर तीखे हमले भी हुए। कांग्रेस के एक आदिवासी विधायक को तोड़ा भी गया। वहीं चुनावी बिसात भी बंद कमरे में बिछाई गई। हालांकि अब देखना होगा कि भाजपा अपने मिशन को पूरा कर पाती है या कांग्रेस उनके उम्मीदों में पानी फेर देगी।

राज्य में फिलहाल प्रेक्षकों के अपने अपने कई तरह के दावे हैं। इस पर खरे उतरने सत्ताधारी दल को कई तरह की चुनौतियों से जूझना पड़ सकता है। राज्य में नए सिरे से हो रही कवायदों के बीच भाजपा ने सभी सीटों में शाह के निर्देश पर एक सूची भी तैयार कर ली है। अब इसे गाइड लाइन के तहत ही आगे बढ़ाते हुए निर्णय लिए जाएंगे। कई सीटों में पहले ही लगभग अंतिम निर्णय हो चुका है। आगामी 20 अक्टूबर को औपचारिक मुहर लगते ही किसी भी वक्त प्रत्याशियों का ऐलान भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।