आरक्षण का विरोध कर रहे सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को काला झंडा दिखाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भागलपुर दौरे पर आये पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन के काफिले को आज बिहार में भागलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्टेशन चौक के पास सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने जबरन रोका और काला झंडा दिखाया।
इस दौरान आरक्षण के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार और श्री हुसैन के विरोध में नारेबाजी की। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप और अथक प्रयास से भाजपा नेता के काफिले को आगे रवाना करवाया।
वह भागलपुर में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा संकल्प रैली में भाग लेने के लिए यहां आए थे उल्लेखनीय है कि सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए थे।