यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड को लेकर इन दिनों खुब बवाल हो रहा है पहले तो इस मामले पर औवेसी पीएम का विरोध कर रहे है और धीरे धीरे इस मामले को लेकर विपक्ष भी मैदान में आ चुका है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इसका समर्थन करने की बात कही है । इन सबके बीच ये जानना जरुरी है कि आखिर ये मामला शुरु कहां से हुआ। दरअसल 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल में यूनिफॉर्म सिविल को लेकर कहा था कि देश में समान नागरिक संहिता को लेकर लोगों को भड़काया जा रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? इस बयान के बाद से ही ओवैसी ने पीएम पर कई तरह के सवाल खड़े किए है जिसके बाद बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है।
अविभाजित परिवार HUF को खत्म करेंगे- औवेसी
औवेसी ने पीएम के जवाब में कहा था कि मोदी जी ये बताइए कि क्या आप हिन्दू अविभाजित परिवार HUF को खत्म करेंगे? इसकी वजह से देश को हर साल 3064 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। एक तरफ आप पसमांदा मुसलमानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और दूसरी तरफ आपके प्यादे उनकी मस्जिदों पर हमला कर रहे हैं।
इस पर शाहनवाज हुसैन ने किया पलटवार
इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा प्रधानमंत्री जी ने तो एक ही बात कही है कि एक घर में सबके लिए एक कानून होना चाहिए। उन्होंने किसी पर कोई कानून थोपने की बात नहीं कही। समान कानून की बात कही है। सामान कानून में किसी के धार्मिक आस्था में हस्तक्षेप की बात नहीं है।
बिना बात का खड़ा कर रहे बवंडर
बीजेपी नेता ने कहा कि ओवैसी जिस तरह कि इस पर बयानबाजी कर रहे हैं, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी जब इस मामले में कोई ड्राफ्ट आया ही नहीं तो हंगामा करने की क्या बात है। ड्राफ्ट देखकर आप कोई बात करते तो समझ आता, बिना बात के इस पर बवंडर खड़ा करने की कोशिश हो रही है जो बिल्कुल ही सही नहीं है भोपाल में ucc को लेकर बोले थे मोदी बता दें भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर लोगों को बहकाया जा रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? नागरिकों के समान अधिकार की बात भारत के संविधान में भी कही गई है। सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता UCC लाओ, लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं। इसके बाद से औवेसी समेत
अविभाजित परिवार HUF को खत्म करेंगे- औवेसी
औवेसी ने पीएम के जवाब में कहा था कि मोदी जी ये बताइए कि क्या आप हिन्दू अविभाजित परिवार HUF को खत्म करेंगे? इसकी वजह से देश को हर साल 3064 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। एक तरफ आप पसमांदा मुसलमानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और दूसरी तरफ आपके प्यादे उनकी मस्जिदों पर हमला कर रहे हैं।
इस पर शाहनवाज हुसैन ने किया पलटवार
इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा प्रधानमंत्री जी ने तो एक ही बात कही है कि एक घर में सबके लिए एक कानून होना चाहिए। उन्होंने किसी पर कोई कानून थोपने की बात नहीं कही। समान कानून की बात कही है। सामान कानून में किसी के धार्मिक आस्था में हस्तक्षेप की बात नहीं है।
बिना बात का खड़ा कर रहे बवंडर
बीजेपी नेता ने कहा कि ओवैसी जिस तरह कि इस पर बयानबाजी कर रहे हैं, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी जब इस मामले में कोई ड्राफ्ट आया ही नहीं तो हंगामा करने की क्या बात है। ड्राफ्ट देखकर आप कोई बात करते तो समझ आता, बिना बात के इस पर बवंडर खड़ा करने की कोशिश हो रही है जो बिल्कुल ही सही नहीं है भोपाल में ucc को लेकर बोले थे मोदी बता दें भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर लोगों को बहकाया जा रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? नागरिकों के समान अधिकार की बात भारत के संविधान में भी कही गई है। सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता UCC लाओ, लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं। इसके बाद से औवेसी समेत