शबाना ने केजरीवाल के अभियान का किया समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शबाना ने केजरीवाल के अभियान का किया समर्थन

बॉलीवुड अदाकारा शबाना आजमी ने डेंगू के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अभियान का समर्थन करते

बॉलीवुड अदाकारा शबाना आजमी ने डेंगू के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अभियान का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि इससे डेंगू पर विजय पायी जा सकती है। 
श्रीमती आजमी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर जारी अपनी पोस्ट में कहा,‘‘मैं अरविंद केजरीवाल का समर्थन करती हूं। अगर हम सभी प्रत्येक रविवार की सुबह मात्र 10 मिनट के लिए अपने घरों का मुआयना करने पर समय खर्च करें तो हम डेंगू पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। हमें देखना होगा कि हमारे घर में किसी भी स्थान पर पानी नहीं जमा हो और अगर जमा है तो उसे हटाना दें या उसके ऊपर तेल डाल दें। 10 हफ्ते, 10 बजे,10 मिनट।’’ 
श्री केजरीवाल ने श्रमती आजमी के ट्वीट के जवाब में कहा,‘‘ धन्यवाद शबाना जी। आपके समर्थन से इस अभियान में जुड़ने के लिए लाखों लोग प्रेरित होंगे।’’ श्री केजरीवाल ने गत रविवार को डेंगू के खिलाफ अभियान की शुरुआत अपने घर से की और इस दौरान उन्होंने पूरे घर का निरीक्षण किया कि घर में कहीं भी साफ पानी तो जमा नहीं है। 
श्री केजरीवाल ने ट््वीट किया,‘‘मेरे परिवार और मैंने अपने घर का निरीक्षण किया ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि घर के किसी हिस्से में कहीं साफ पानी जमा न हो। यह आपके परिवार को डेंगू से बचाने का बेहतरीन तरीका है। मैं यह देखकर खुश हूं कि पूरी दिल्ली के लोग इस अभियान प्त 10हफ्ते10बजे10मिनट में शामिल हो रहे हैं।’’
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में दिल्लीवासियों से अपील की थी कि वे 15 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को अपने घर में 10 मिनट का समय दें और यह सुनिश्चित करें कि घर के किसी भी कोने में पानी जमा न हो ताकि डेंगू बुखार के लिए जिम्मेदार मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।