नई दिल्ली : शब-ए-बारात की रात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इबादत में गुजारी। कब्रिस्तान जाकर दुनियां से जा चुके अपनों के लिए दुआए मगफिरत की और फातिहा पढ़ीं। वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग थे जिन्होंने मुस्लिम धर्मगुरूओं की अपील और पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बावजूद इस रात को हुड़दंग में गुजार दिया। अनेकों जगह पर बाइकर्स ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। बाइकर्स पुलिस से बचते हुए गीता कॉलोनी फ्लाई ओवर, लाल किले के पीछे स्टंट करते दिखे।
सीलमपुर में बाइकर्स को रोके जाने पर वे पुलिस पर ही हावी होते नजर आए। मगर पुलिस ने भी उनसे सख्ती से निपटा। तुर्कमान गेट, जामा मस्जिद व दिल्ली गेट के आस-पास पुलिस पिकेट पर पकड़े जाने पर बाइकर्स पुलिसकर्मियों से नौकझोंक करते मिले। यहां भी पुलिस सभी से सख्ती से पेश आई।
ट्रैफिक पुलिस ने भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के न सिर्फ जमकर चालान किए, बल्कि जिनके पास गाड़ी के दस्तावेज नहीं थे। उन्हें जब्त कर लिया। बाइकों पर ज्यादातर लोग हेल्मेट के बजाए टोपी लगाए थे। इसके अलावा एक बाइक पर तीन-चार लोग सवार थे।
शांति की अपील…
दिल्ली गेट के पास मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी लोगो ने माइक लगाकर दिल्ली गेट कब्रिस्तान जा रहे लोगों से शांति पूर्व इबादत करने की अपील की। नौजवान युवाओं को समझाया कि वे यातायात के नियमों का पालन करें और हुड़दंग न करें। यह अपील काफी कारगर साबित हुई।