शब-ए-बारात पुलिस के लिए चुनौती की रात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शब-ए-बारात पुलिस के लिए चुनौती की रात

फतेहपुरी बेरी मस्जिद के शाही इमाम डॉ. मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि शब-ए-बारात बहुत ही मुबारक रात है।

नई दिल्ली : शब-ए-बारात की रात इस बार खास तौर से मध्य दिल्ली जिला पुलिस के लिए चुनौती की रात है। क्योंकि आईपीएल मैच खत्म होने के बाद करीब 20 हजार से अधिक लोग स्टेडियम से बाहर निकलेंगे। जिसमें महिलाएं भी शामिल होंगी। ठीक उसी वक्त बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत के लिए स्टेडियम के पास से होते हुए दिल्ली गेट कब्रिस्तान की ओर कूच करेंगे।

इबादत की इस रात में हुड़दंग करने वालों की हरकतें भी किसी से छिपी नहीं हैं। ऐसे लोग स्टेडियम से लौटने वालों से किसी तरह की कोई अप्रिय घटना को अंदजाम न दें। यही सोचकर पुलिस की सांसे फूली हुई हैं। हालांकि हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए मध्य जिला पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है और हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश हैं।

धर्म गुरू भी करेंगे अपील
मध्य जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं से भी बैठक की है। उन्हें समाज के लोगों से शब-ए-बारात की रात शांतिपूर्वक तरीके से रहने के लिए अपील करने के लिए कहा है। वहीं दिल्ली गेट के पास शनिवार रात धर्मगुरु समाज के लोगों शांतिपूर्वक रहकर इबादत करने की अपील करते हुए नजर आएंगे। शब-ए-बारात पर बाइकर्स सबसे ज्यादा सीपी, बाराखम्बा, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, इंडिया गेट, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद, राजघाट रिंग रोड, रंजीत सिंह फ्लाइओवर आदि जगहों पर हुड़दंग मचाते नजर आते हैं। इन पर लगाम कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान डीजिटल व वीडियो कैमरों से लेस होंगे। ताकि घटनाओं को रिकॉर्ड भी किया जा सके। बाद में फुटेज देखकर नोटिस के साथ चालान उनके घर भेजा जाएगा।

स्टेडियम के पास होगी कड़ी सुरक्षा…
मध्य जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि स्टेडियम के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहंगे और प्रयाप्त संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। पुलिसकर्मी खास तौर से हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखेंगे। वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवान भी आईपीएल मैच के दौरान सतर्क रहते हुए अहम भूमिका निभाएंगे। उन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि वे स्टेडियम के आस-पास के मार्गों पर जाम न लगने दें। ताकि मैच खत्म होते ही जब दर्शक बाहर निकलें तो स्टेडियम के पास का इलाका तुरंत खाली हो जाए।

शाही इमाम ने की अपील… फतेहपुरी बेरी मस्जिद के शाही इमाम डॉ. मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि शब-ए-बारात बहुत ही मुबारक रात है। अपने गुनाहों से माफी और इबादत वाली रात है। इस रात में सड़कों पर दुकाने लगाकर बाजार लगाना, बाइकों पर हुड़दंग करना, दूसरों की इबादत में खलल डालना बिल्कुल मना है। उन्होंने खास तौर से युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वह हुड़दंग के बाजाए इबादत में अपनी रात गुजारें, खुदा से अपने उज्जवल भविष्य के लिए दुआ करें। शब-ए-बारात का मतलब गुनाहों से बरी होने की रात है।

– वसीम सैफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।