हर घर में पहुंचाएंगे पानी-सीवर की सुविधा : अरविंद केजरीवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हर घर में पहुंचाएंगे पानी-सीवर की सुविधा : अरविंद केजरीवाल

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार हर घर तक सीवर और पानी की सुविधा पहुंचाएगी। यह कहना है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। रविवार को नजफगढ़ के धरमपुरा, रोशन गार्डन, रोशन विहार, द्वारका विहार, चंद पार्क, शंकर पार्क और चंदर मोहल्ला सहित अन्य जगहों पर सीवर लाइन कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यह दो साल में यह कार्य पूरा हो जाएगा। इस परियोजना से क्षेत्र के 16 हजार लोगों को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि यहां से निकले वाले सीवरेज को नजफगढ़ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पंप किया जाएगा। जिससे नजफगढ़ नाले में प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अगले दो साल में अनधिकृत काॅलोनियों में विकास कार्य तेजी से होगा। वहीं इस मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ये काॅलोनियों के अस्तित्व में आने के बाद वर्षों बीत गए लेकिन आज तक कोई सीवर लाइन नहीं रखी गई है। इस परियोजना के पूरा होने पर काॅलोनियों में रहने वाले लोगों के जीवन में काफी सुधार होगा।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।