Delhi Crime: दिल्ली में कंस्ट्रक्शन साइट पर मिले महिला के सिर समेत शरीर के कई अंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Crime: दिल्ली में कंस्ट्रक्शन साइट पर मिले महिला के सिर समेत शरीर के कई अंग

Several body parts including head of woman found at construction site in Delhi

 दिल्ली में मुंबई श्रद्धा वॉकर जैसा मामला सामने आया है। दरअसल यहां  एक हत्या हुई है। दिल्ली पुलिस को  सराय काले खां में रिंग रोड पर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कंस्ट्रक्शन  साइट के पास मानव अंग मिले हैं।
 पुलिस को मानव के अंग मिलने के सिलसिले में  पीसीआर कॉल आई थी। 1679227194 d1
जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर जांच की। इस मामले में एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि हमें शरीर के अंगों के लिए एक पीसीआर कॉल मिली थी। शरीर के अंगों को परीक्षण के लिए भेजा गया है।
महिला का सिर और कटे हुए कुछ अंग मिले 1679227206 d2
वहीं पुलिस का कहना है कि  सनलाइट कॉलोनी थाना को  सराय काले खां आईएसबीटी, रिंग रोड के पास मानव शरीर के अंग मिलने की सूचना मिली थी। जहां पुलिस को  मौके पर पहुंचने पर महिला का सिर और कटे हुए कुछ अंग मिले जबकि थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बाल भी मिले थे।
 फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम करेगी अंगों की जांच 
पुलिस ने आगे कहा कि घटनास्थल का फोरेंसिक विशेषज्ञों की ओर से निरीक्षण किया गया था और पाए गए अवशेषों को आगे की कार्रवाई के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया है। पीड़िता की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि ये  हत्या का मामला  है इसलिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
साइट पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने दी जानकारी 
वहीं इस मामले को लेकर कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि शनिवार दोपहर एक मजदूर कंस्ट्रक्शन साइट की बाउंड्री के पास किसी काम से गया था। उसने देखा कि सिर कटा शव पड़ा हुआ है। पॉलीथिन में शरीर के कुछ और अंग पड़े थे।  जिसके बाद उन्होंने घटना स्थल पर काम कर रहे अधिकारियों को बताया और पुलिस को सूचित किया। ऐसा लगता है कि बाहर से किसी ने इन शरीर के अंगों को निर्माण स्थल के अंदर फेंक दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।