शनिवार को उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान ने सीलिंग को लेकर हो रही परेशानियों को सिविक सेंटर में सत्र के दौरान उठाया। इस मौके पर बाल्यान ने कहा कि दिल्ली में सीलिंग की जिम्मेदार भाजपा है। उन्होंने आप पार्षदों व अन्यों के साथ सयुंक्त सदन में सीलिंग को रोकने के लिये अध्यादेश लाने के लिये आवाज़ उठाई, हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही रुकी । आम आदमी पार्टी ने शनिवार को सीलिंग के खिलाफ पार्टी कार्यालय से सिविक सेंटर तक मार्च निकाला। इस दौरान तीनों एमसीडी के पार्षद, एल्डरमैन, आप के पूर्व विधायक जरनैल सिंह एंव अनिल बाजपेई ने प्रदर्शन कर सीलिंग रुकवाने की मांग रखी।
साथ ही सीलिंग के खिलाफ 29 जनवरी को आप संसद मार्च करेगी, इसमें व्यापारी भी शामिल रहेंगे। बता दें कि शनिवार को तीनों नगर निगमों का संयुक्त सत्र बुलाया गया था। इसमें आप नेताओं ने अपना विरोध दर्ज करवाया। इस मौके पर बाजपेई ने कहा कि कन्वर्जन चार्ज के नाम पर वूसले गए सैकड़ों करोड़ रुपए का हिसाब निगम को देना चाहिए। पिछले दस साल से लगातार भाजपा शासित एमसीडी व्यापारियों को कन्वर्जन चार्ज और पार्किंग शुल्क जमा कर रही है।
बावजूद उनकी दुकानें सील हुई। वहीं आप प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी संयुक्त सत्र के माध्यम से सीलिंग को लेकर सिर्फ नाटक कर रही है, जहां तक प्रश्न कन्वर्जन चार्ज का है तो उसे एमसीडी बिना सत्र के कर सकती है और व्यापारियों को राहत दे सकती है, और मास्टर प्लान को लेकर सारे अधिकार उनकी ही शासित केंद्र सरकार के पास है ना कि एमसीडी के पास, केंद्र अध्यादेश लाकर मास्टर प्लान में तब्दीली करके व्यापारियों को राहत दे सकता है लेकिन अफसोस कि भाजपा इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रही है और सिर्फ संयुक्त सत्र के माध्यम से प्रयास करने की नाटक कर रही है।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।