दो फार्म हाउस व 30 संपत्तियां सील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दो फार्म हाउस व 30 संपत्तियां सील

नॉर्थ व साउथ एमसीडी ने अपने-अपने क्षेत्रों में सीलिंग को अंजाम दिया। दोनों निगमों ने यह कार्रवाई सुप्रीम

नई दिल्ली : दिल्ली में शुक्रवार का दिन सीलिंग के नाम रहा। नॉर्थ व साउथ एमसीडी ने अपने-अपने क्षेत्रों में सीलिंग को अंजाम दिया। दोनों निगमों ने यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी के निर्देशानुसार किया है। नॉर्थ एमसीडी के सिविल लाइन जोन के भवन विभाग ने स्थानीय पुलिस की मदद से 2 फार्म हाउसों पर सीलिंग की कार्रवाई की। यहां पर रॉयल गोल्ड और कैलाश फार्म हाउस निगम की कार्रवाई के शिकार हुए।

रॉयल गोल्ड को एक प्वाइंट पर व कैलाश फार्म हाउस को दो प्वाइंटों पर सील किया गया है। दोनों ही फार्म हाउस नॉर्थ एमसीडी के सिविल लाइन जोन में आते हैं। इस संबंध में निगम अधिकारियों का कहना है कि जो भी फार्म हाउस संचालक निगम के नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर भविष्य में भी सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नरेला जोन के वार्ड 31 में अवैध रूप से चलने वाली 25 फैक्ट्री सील की गईं। बताया जा रहा है कि इस सीलिंग कार्रवाई के दौरान एक बुजुर्ग को भी सील कर दिया गया था लेकिन निगम ने ऐसी घटना से इंकार किया है। वहीं, साउथ एमसीडी ने सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी का हवाला देते हुए सीलिंग की।

दिल्ली सीलिंग : SC ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की खिंचाई की

साउथ एमसीडी ने यह कार्रवाई लाजपत नगर के ओल्ड डबल स्टोरी एरिया में की है। इस दौरान 30 संपत्तियों को सील कर दिया गया। यह सभी सीलिंग रियर साइड में की गईं। इसके अलावा इसी साल 8 मार्च को सील की गईं 38 संपत्तियों को फिर से सील किया गया यानी पहले लगी सील वाली मुहरों को और मजबूत किया गया। जानकारी के मुताबिक दोनों निगमों की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस बार निगम कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है। बता दें कि गत माह ही दोनों निगमों में अपने-अपने इलाकों में सर्वे करने के बाद नोटिस भी सर्व किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।