गाजियाबाद में ठंड का प्रकोप, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 18 जनवरी तक रहेंगे बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गाजियाबाद में ठंड का प्रकोप, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 18 जनवरी तक रहेंगे बंद

गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोगों का घर से निकलना मुश्कित हो गया है।

गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह-शाम की ठंडी हवाओं के चलते लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शीतलहर और कोहरे के कारण स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया गया है। गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे। यह छुट्टीयां 11 जनवरी से बढ़ाकर 18 जनवरी तक कर दि गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने शीतलहर के मद्देनजर यह आदेश जारी किया है।

COLD 1

डीएम ने जारी किया आदेश

डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 18 जनवरी 2025 तक स्कूल छात्रों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे। लेकिन स्कूल का पूरा स्टाफ विद्यालय में मौजूद रहेगा। सभी कर्मचारी स्कूल आकर अपने कार्यालय और विभागों से जुड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 2-3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में घने कोहरे के बने रहने की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के इन जिलों में 14 जनवरी तक स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और फर्रुखाबाद सहित अन्य जिलों में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। लखीमपुर खीरी में सभी कक्षाएं 14 जनवरी तक स्थगित रहेंगी। अंबेडकर नगर और अन्य जिलों में भी सर्दी के कारण छुट्टियां घोषित की गई हैं। गौरतलब है कि बेसिक स्कूलों में पहले ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जा चुकी है, जिसके तहत प्रदेश के बेसिक स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।

COLD 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।