स्कूली वैन पलटी, 7 बच्चे घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्कूली वैन पलटी, 7 बच्चे घायल

NULL

पश्चिमी दिल्ली : बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार सुबह केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को लेकर जा रही एक वैन पलट गई। हादसे में वैन में सवार सात बच्चे घायल हो गये, जिसमें से चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने कैट्स एंबुलेंस की मदद से बच्चों को जयपुर गोल्डन अस्पताल में दाखिल कराया। तीन बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने वैन को जब्त कर चालक से पूछताछ कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय वैन में क्षमता से ज्यादा करीब 18 से 20 बच्चे सवार थे।

पुलिस के अनुसार करीब साढ़े सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि वाई- ब्लॉक मंगोलपुरी स्थित शनि मंदिर के पास एक स्कूल वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन इससे पहले ही आस-पास मौजूद लोगों ने पलटी हुई वैन को सीधा कर उसमें से बच्चों को निकालकर सात बच्चों को पास के जयपुर गोल्डन अस्पताल में दाखिल कराया। तीन बच्चों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि चार बच्चे दीपिका (9), कनिष्का (7), अमन (10) और वंश (11) का इलाज चल रहा है। बाद में दीपिका और अमन को भी छुट्टी दे दी गई।

कनिष्का और वंश को गंभीर चोट लगी है। वंश का सिर फट गया है जबकि कनिष्का के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वैन को जब्त कर लिया है। पुलिस वैन चालक अमन विहार निवासी प्रकाश (21) को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि हादसे की शिकार वैन प्रकाश की निजी वैन है। वह रोहिणी सेक्टर-22 स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल लेकर जाता है। वह सुल्तानपुरी, अमन विहार, रोहिणी और नांगलोई में रहने वाले करीब 18 बच्चों को लेकर मंगलवार को स्कूल जा रहा था।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।