SC विवाद : PM के प्रधान सचिव ने की CJI दीपक मिश्रा से मुलाकात, बार एसोसिएशन ने बुलाई बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SC विवाद : PM के प्रधान सचिव ने की CJI दीपक मिश्रा से मुलाकात, बार एसोसिएशन ने बुलाई बैठक

NULL

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीर्ष अदालत के प्रशासनिक कामकाज में अनियमितता का आरोप लगाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने आज मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग के लिए अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल अपने घर से निकल चुके हैं। वहीं इससे पहले चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के घर के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को देखा गया।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की इस बैठक में जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ की ओर से चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर लगाए गए आरोपों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस बैठक के बाद सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल मीडिया को भी संबोधित करेगा।

सूत्रों के जरिए जस्टिस चेल्मेश्वर के दफ्तर से जानकारी मिली है कि वे आज चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से नहीं मिलेंगे। बता दें कि चार जजों में से तीन जज शहर से बाहर हैं। जस्टिस रंजन गोगोई लेक्चर के लिए कोलकाता गए हुए हैं। ऐसे में चीफ जस्टिस से आज की मुलाकात को रद्द बताया जा रहा है।

मीटिंग से पहले सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जज मीडिया के सामने आए तो सही, लेकिन कोई मुद्दा लेकर नहीं आए। उन्होंने बस कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कुछ गड़बड़ है। कैसा गड़बड़ है? असली बात क्या है? चारों जजों ने इसपर कोई बात नहीं की। उन्होंने देश की जनता को न्यायपालिका को लेकर एक तरह की दुविधा में डाल दिया है। इन चारों जजों ने जस्टिस लोया को लेकर भी कुछ नहीं कहा।’

गौरतलब है कि कल हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ मौजूद थे। जस्टिस जे. चेलामेश्वर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट प्रशासन सही तरीके से नहीं चल रहा है। हम चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) को समझाने में नाकाम रहे हैं। कुछ चीजें नियंत्रण के बाहर हो गई हैं। इस कारण हमारे पास मीडिया में बात करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।