10वीं और 12वीं क्लास के CBSE छात्रों का एग्जाम फीस माफ करने संबंधी याचिका को SC ने किया खारिज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

10वीं और 12वीं क्लास के CBSE छात्रों का एग्जाम फीस माफ करने संबंधी याचिका को SC ने किया खारिज

उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और (सीबीएसई) को इस जनहित याचिका को प्रतिवेदन के रूप

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), दिल्ली सरकार को कोरोना और कुछ अभिभावकों की वित्तीय समस्याओं के मद्देनजर मौजूदा अकादमिक वर्ष में 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा शुल्क माफ करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी। 
न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 28 सितंबर के आदेश के खिलाफ गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘सोशल जूरिस्ट’ की याचिका खारिज कर दी। पीठ ने कहा, ‘‘कोई अदालत सरकार को ऐसा करने का निर्देश कैसे दे सकती है? आपको सरकार को यह प्रतिवेदन देना चाहिए… याचिका खारिज की जाती है।’’ 
उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और (सीबीएसई) को इस जनहित याचिका को प्रतिवेदन के रूप में लेने और अदालत का आदेश प्राप्त होने पर तीन सप्ताह के अंदर कानून, नियमों एवं इस मामले के तथ्यों पर लागू सरकारी नीति के अनुसार निर्णय लेने का निर्देश दिया था। 

केजरीवाल बोले- शादी में अब 50 लोगों को ही जमा होने की इजाजत, हॉटस्पॉट बनने वाले बाजार होंगे सील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।