राजधानी दिल्ली गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है।साथ ही पानी की किल्लत अभी से शुरू होने के संकेत मिलने लगे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार में नए मंत्री बने आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने साफ कर दिया है कि दिल्ली वालों को पानी की किल्लत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम भीषण गर्मियों में निर्बाध तरीके से पहले की तरह पानी की आपूर्ति जारी रखेंगे।
आपको बता दें इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि बहुत हमारी सरकार पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में 24 घंटे पानी की आपूर्ति का काम शुरू कर देगी। ऐसा होते ही हमारा दिल्ली के लोगों से किया गया वादा भी पूरा हो जाएगा। दिल्ली सरकार में पेयजल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत बताया कि सरकार पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली में निर्बाध जल आपूर्ति प्रदान करने पर काम कर रही है.इसके लिए कंपनी ने परियोजना का प्रभार दिया और कहा कि 15 mgd (प्रति दिन मिलियन गैलन) की कमी थी।
दरअसल, अब पूरे पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24×7 पानी की बेरोकटोक सप्लाई तय करने के लिए जिम्मेदारी एजेंसियों को जरूरी पानी की लाइनें बिछाने, पानी के मीटर लगाने और बिलिंग की तैयारी के लिए दो से तीन सप्ताह के भीतर टेंडर मंगाने का काम पूरा हो जाएगा।नवनियुक्त मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक जनवरी के अंत से आप सरकार मई, जून और जुलाई के दौरान चिलचिलाती गर्मी में पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति जारी रखने के लिए लंबे अरसे से प्रयास कर रही थी।जनवरी के अंत से विधायकों से जरूरी टैंकरों का हिसाब लगाने को कह दिया था।