दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 2500 के पार, लॉकडाउन बढ़ने या छूट देने को लेकर सत्येंद्र जैन ने कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 2500 के पार, लॉकडाउन बढ़ने या छूट देने को लेकर सत्येंद्र जैन ने कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के कुल 2,514 केस हैं जिनमें से 138

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को राजधानी में कोरोना के 138 नए मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा 2500 को पार कर चुका है। 
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के कुल 2,514 केस हैं जिनमें से 138 केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। इस वायरस से 857 लोग ठीक हो चुके हैं और 53 मौतें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के 29 मरीज़ अभी भी आईसीयू  में हैं और 9 लोग वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में हर रोज मामलों के बढ़ने की दर 5-5.50 है। 
उन्होंने कहा कि “दिल्ली में अब तक हमने 6 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी है, 2 को कल दी है, 2 को परसों दी थी और 2 को चार दिन पहले दी थी। जिनको चार दिन पहले दी थी, वो लगभग ठीक हो चुके हैं। जितने भी मरीजों को थेरेपी दी है उनकी हालत गंभीर थी, सभी में उत्साहवर्धक सुधार हुए हैं।”

बिहार : बक्सर में 2 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 225 पहुंची

उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी इलाके में अनेक लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसी इलाके में स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के कुछ कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जो चिंतनीय है। राजधानी में लॉकडाउन को बढ़ाने या इसमें कुछ छूट देने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में चर्चा चल रही है। जो भी अंतिम निर्णय होगा उस पर 30 अप्रैल के बाद ही काम शुरू किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।