सत्येंद्र जैन ने कहा- कोरोना के मामलों में वृद्धि अगले 15 दिन में होगी स्थिर, घबराने की कोई जरूरत नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सत्येंद्र जैन ने कहा- कोरोना के मामलों में वृद्धि अगले 15 दिन में होगी स्थिर, घबराने की कोई जरूरत नहीं

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में कोविड-19 के मामलों में मौजूदा वृद्धि

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में कोविड-19 के मामलों में मौजूदा वृद्धि अगले 10-15 दिन में ‘‘स्थिर’’ होगी, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जैन ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि मुख्यत: जांच क्षमता में वृद्धि की वजह से है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मौजूदा वृद्धि अगले 10-15 दिन बाद ‘‘स्थिर’’ होगी, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 संबंधी मौजूदा स्थिति जून के मुकाबले बेहतर है जब मामलों में तेजी से वृद्धि हुई थी। उन्होंने कहा कि जून में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को रोकने में गृह-पृथक-वास की नीति ‘‘परिवर्तनकारी’’ साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।