नई दिल्ली : ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोसाइटियों के लाेगों से सौर ऊर्जा पैनल लगवाने के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभी जिन सोसाइटी वालों को अभी 10 रुपए तक प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली का भुगतान करना पड़ता है, सौर पैनल लगने के बाद उन्हें प्रति यूनिट एक रुपया के हिसाब से बिजली का खर्च देना होगा। अभी तक 126 मेगावाट बिजली के लिए सोसाइटियों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जा चुके हैं।
सौर ऊर्जा को भविष्य की ऊर्जा बताते हुए जैन ने कहा कि अभी तक यह कोयले और डीजल से बिजली बनाई जा रही थी जिससे प्रदूषण फैलता है। जबकि सौर ऊर्जा से प्रदूषण की समस्या नहीं होती है। सौर ऊर्जा का मॉडल सभी के लिए फायदेमंद है। इसमें एक कंपनी सौर पैनल लगाती है, लोगों को सिर्फ अपने घर की छत या जगह देनी होती है।