दिल्ली में शुरू हो चुका है Covid-19 का कम्युनिटी स्प्रेड, केंद्र कर सकता है ऐलान : सत्येंद्र जैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में शुरू हो चुका है Covid-19 का कम्युनिटी स्प्रेड, केंद्र कर सकता है ऐलान : सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध बेड 15 दिनों

दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़कर 30 हजार के करीब पहुंच गए है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को ऐलान किया कि AIIMS डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दिल्ली में कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड को मान लिया है, लेकिन केंद्र सरकार ही इसका ऐलान कर सकती है।
उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध बेड 15 दिनों तक के मरीजों के लिए पर्याप्त रहेंगे, लेकिन कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित अधिकांश बेड 4-5 दिनों में ही भर गए हैं। हमें अब बेड्स की क्षमता को और बढ़ाना होगा।

शवों की अदला-बदली मामले में LNJP अस्पताल ने लापरवाही से किया इंकार

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो दिल्ली के अस्पतालों को लेकर फैसला किया था, उसे गवर्नर साहब ने खत्म कर दिया है ऐसे में अब दिल्ली वालों का इलाज कहां होगा। दिल्ली में पूरी दुनिया से फ्लाइट यहां आई हैं, ऐसे में यहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। 
उन्होंने कहा, कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड तब होता है जब ऐसे मामले होते हैं, जिनमें संक्रमण के स्रोत का पता नहीं लगाया जा सकता है। गौरतलब है  कि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से रोजाना एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में मंगलवार सुबह तक कुल कोरोना वायरस के मामले 29943 हैं, जबकि 874 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।