Satyendar Jain News: केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने 9 जून तक ED की हिरासत में भेजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Satyendar Jain News: केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने 9 जून तक ED की हिरासत में भेजा

प्रवर्तन निदेशालय ने AAP नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्डिंग का केस दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय ने AAP नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्डिंग का केस दर्ज करते हुए सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने 9 जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने सोमवार को करीब छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया था।
मंत्री जवाब देने में ‘टालमटोल’ कर रहे थेः ईडी
मीड़िया रिपोर्ट्स  के अनुसार , ईडी अधिकारियों ने कहा कि कुछ घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री जवाब देने में ‘टालमटोल’ कर रहे थे। साथ ही ईडी की तरफ से कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमारे पास डाटा एंट्री है कि कैसे हवाला में पैसा लगाया गया, पैसा भेजा गया है। साथ ही ईडी ने 14 दिनों की कस्टडी की मांग की।
केजरीवाल ने धोखाधड़ी और राजनीतिक कारणों से निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया
1653994507 sat2
 स्वास्थ्य मंत्री की इस गिरफ्तारी को पार्टी संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धोखाधड़ी और राजनीतिक कारणों से निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया।केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि ED द्वारा सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के मामले का मैंने व्यक्तिगत रूप से अध्ययन किया, ये पूरी तरह से धोखाधड़ी है। हम भ्रष्टाचार को सहन नहीं करते। हमारी सरकार बहुत ही ईमानदार है। उन्हें (सत्येंद्र जैन) राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया है। हमें अपनी न्यायपालिका पर भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।