सरेराह ताबड़तोड़ गोली मारकर कारोबारी की हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरेराह ताबड़तोड़ गोली मारकर कारोबारी की हत्या

NULL

दक्षिणी दिल्ली: राजधानी की सड़कें कितनी असुरक्षित है, इसकी बानगी मंगलवार देर रात द्वारका (उत्तर) थाना इलाके में देखने को मिली, जब तीन बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक कारोबारी की हत्या कर दी। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए छह आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ में हत्या का कारण बेइज्जती का बदला लेना बताया जा रहा है।

जिला पुलिस उपायुक्त शिबेष सिंह ने बताया कि पुलिस को देर रात दस बजे के करीब मामले की सूचना मिली थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस को कार सवार दो लोगों को गोली लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां पुलिस को चॉकलेट कारोबारी राजेंद्र गर्ग (45) और उनके भाई, वह एक स्टाफ का आदमी घायल पड़े हुए थे।

इसके बाद टीम उनको लेकर नजदीकी अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र को मृत घोषित करते हुए भाई का इलाज शुरू कर दिया। राजेंद्र को सिर में गोली लगी थी, जबकि उनके भाई को हाथ में गोली मारी गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्टाफ के आदमी को मामूली लाठी से पिटाई की चोट थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके बाद कुछ ही घंटों में छह आरोपियों को पकड़ लिया गया।

आरोपियों की पहचान जनक नेपाली, मनोज उर्फ रॉकी, नागेंद्र, रोहित, बब्बर खान और नाबालिग के रूप में की गई, जिसमें से मुख्य आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह पहले कारोबारी की कंपनी में काम करता था, लेकिन कुछ दिनों पहले कारोबारी ने उसे बेइज्जत करके नौकरी से निकाल दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने हत्या की साजिश रची थी। आरोपी ने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद गाड़ी में पड़ा ब्रीफकेस भी उठा लिया था, जिससे वह पुलिस को गुमराह कर सके।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।