संजय सिंह ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा राज्यसभा में उठाने की मांगी अनुमति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संजय सिंह ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा राज्यसभा में उठाने की मांगी अनुमति

संजय सिंह ने सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर दिल्ली में बढ़ते अपराधों और हिंसक विरोध प्रदर्शनों की

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा बुधवार को उच्च सदन में उठाने की सभापति से अनुमति मांगी है। संजय सिंह ने सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर दिल्ली में बढ़ते अपराधों और हिंसक विरोध प्रदर्शनों की हाल ही में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए यह मुद्दा राज्यसभा में शून्य काल में उठाने की अनुमति मांगी है। 
उन्होंने इसे जनहित से जुड़ा आवश्यक विषय बताया और कहा कि हाल ही में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प की घटना हो या जेएनयू के छात्रों पर पुलिस की दमनकारी कार्रवाई हो, या फिर एक दिन में नौ हत्याएं होने की घटना,इनसे दिल्ली की बदहाल क़ानून व्यवस्था का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। सिंह ने इससे देश की छवि को नुक़सान होने का हवाला देते हुए सभापति से इस मुद्दे को शून्यकल में उठाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।