नई दिल्ली : पीठासीन अधिकारियों द्वारा दोबारा पोलिंग डायरी भरवाने सहित ईवीएम में छेड़छाड़ की शिकायतों को लेकर आप नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने उक्त मामलों के बारे में चुनाव आयोग के अधिकारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए शिकायत की।
चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद राघव चड्ढा ने बताया कि हमें ईवीएम से छेड़छाड़ का डर है। इसके अलावा चुनाव से संबंधित दस्तावेजों के साथ भी छेड़छड़ की जा सकती है। पीठासीन अधिकारी ने गत 12 मई को एक पोलिंग डायरी में ईवीएम का नंबर और वोट की संख्या दर्ज की थी लेकिन उसके चार दिन बाद कुछ अफसरों को दोबारा डायरी बनाने के लिए बोला गया। इसलिए हमने इसकी शिकायत खुद चुनाव आयोग से की है।
यदि चुनाव आयोग कोई कागजी कार्रवाई करता है तो सभी राजनीतिक दलों को इसकी जानकारी देनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ईवीएम का फॉर्म भरने के बाद कोई बदलाव नहीं होता लेकिन तीन विधानसभाओं में ईवीएम के फॉर्म फिर से भरवाए गए। इसके पीछे क्या मंशा है?
यदि स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम बंद होने के बाद भी कोई कार्यवाही होती है तो सबसे पहले प्रत्याशियों को इसकी जानकारी दी जाती है।आप नेता संजय सिंह ने भी आयोग पर गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि आयोग क्या कर रहा है? ईवीएम के साथ क्या हो रहा है? प्रत्याशी होने के नाते राघव इस बारे में जानना चाहते हैं।