एक तरफ बीजेपी खुद को मजबूत करने के लिए विपक्षी पार्टियों के सात गठबंधन कर रही है तो दूसरी तरफ अब समाजवादी पार्टी चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनडीए के खिलाफ कुनबा और बड़ा करने की तैयारी हो रही है। हालांकि अभी विपक्षी दलों के बैठक के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। लेकिन बीते कुछ दिनों के घटना क्रम के बाद से ये चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है कि राज्य में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी कुनबा और बड़ा हो सकता है।
संजय सिंह सपा के साथ यूपी में गठबंधन कर सकते है
ऐसा हम इसलिए भी कह रहे है कि एसे कयास लगाए जा रहे है। कि संजय सिंह सपा के साथ यूपी में गठबंधन कर सकते है। बता दें संजय सिंह को राज्यसभा से पूरा मौनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।
अखिलेश यादव ने संजय सिंह से की मुलाकात
जिसके बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से संसद भवन बीजेपी के विरोधी दलों यानी INDIA गठबंधन के तमाम नेताओं ने संजय सिंह को समर्थन दिय़ा और उनसे मुलाकात की। इसी बीच गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संजय सिंह से संसद भवन परिसर में मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान उनके साथ पत्नी डिंपल यादव और पार्टी सांसद एसटी हसन भी मौजूद थे।
सपा विधायक पल्लवी पटेल ने दिल्ली में की मुलाकात
इसके बाद अपना दल की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने भी दिल्ली में संजय सिंह से मुलाकात की। पल्लवी पटेल ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा भारतीय संसद के क्रांतिकारी सांसद संजय सिंह से आज दिल्ली में भेंट हुई। संजय सिंह यूपी में आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं। इस मुलाकात के बाद से सेंकेत मिल रहे है कि सपा अपना कुनबा बढा सकती है।
अपना दल कमेरावादी और आरएलडी से गठबंधन
आपको बता दें सपा गठबंधन में अपना दल कमेरावादी और आरएलडी हैं। जबकि भीम आर्मी का भी गठबंधन को समर्थन है। लेकिन विपक्षी दलों यानी INDIA की हो रही बैठकों के बाद माना जा रहा है कि राज्य में सपा गठबंधन भी इसकी हिस्सा हो सकता है। हालांकि अभी आने वाले कुछ दिनों से इसको लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बता दें कि कुछ महीने पहले ही अखिलेश यादव ने कहा था कि पार्टी अब लोकसभा चुनाव से पहले किसी और दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। लेकिन अब देखने वाली बात होगी की 24 की लड़ाई के लिए सपा का क्या स्टैंड रहता है।