नई दिल्ली : दिल्ली में लोकसभा की सभी सातों सीट पर रविवार यानी आज मतदान होना है। चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष तरीके से हो और कानून व्यवस्था भी बनी रहे। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिल्ली के बॉर्डर से लेकर मतदान केंद्रों तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। दिल्ली पुलिस की संवेदनशील पोलिंग बूथ पर खास नजर रहेगी। सभी जिले के सीनियर ऑफिसर सुबह से ही स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग पर रहेंगे।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 60 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान माहौल खराब न कर सके। दिल्ली में 2700 मतदान स्थलों पर 13,819 बूथ हैं। सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस ने शनिवार देर रात ही दिल्ली के सभी छोटे-बड़े बॉर्डरों पर चौकसी बढ़ा दी। ताकि कोई असामाजिक तत्व मतदान के समय दिल्ली में आकर किसी तरह की बाधा उत्पन्न न कर सके।
अब तक हुई कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक दस मार्च को आचार संहिता लगने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के तहत 1 लाख 41 हजार लीटर शराब जब्त की गई है। जिसकी कीमत करीब 3 करोड 83 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा 373 करोड रुपए की 1,566 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया।
इसमे हेरोइन गांजा कोकीन, जैसे मादक पदार्थ शामिल है। वहीं एक्साइज एक्ट के तहत 10,497 मुकदमे दर्ज किये गए हैं। आचार संहिता का उल्लघंन किए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से 201 मुकादमे दर्ज किए गए हैं। जिसमे अब तक राजनीतिक पार्टियों पर 41 मुकादमे दर्ज किए गए हैं, वहीं, अन्य राजनीतिक दलों पर 160 मुकादमे दर्ज किए गए हैं।
करोड़ों रुपए हुए जब्त… पुलिस सूत्रों की माने तो अब तक करीब 4 करोड़ 38 लाख रुपए की नकदी दिल्ली के विभिन्न इलाकों से जब्त की गई है। पुलिस ने सभी मामलो में इनकम टैक्स अधिकारियों को सूचित किया। विभागीय कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने 694 हथियार और 3026 कारतूस बरामद किए गए हैं।