31 जुलाई को शुरू होगा सफदरजंग सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

31 जुलाई को शुरू होगा सफदरजंग सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक

NULL

नई दिल्ली : राजधानी में केंद्र सरकार के दूसरे बड़े अस्पताल सफदरजंग में करीब 1333 करोड़ रुपयों की लागत से बन कर तैयार सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक 31 जुलाई को शुरू हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार इसे लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसे तय समय पर शुरू कर लिया जाएगा। इसके साथ ही इसके अधिकार को लेकर एम्स के साथ चल रहे विवाद पर भी पूर्ण विराम लग जाएगा।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक एम्स को मिले या सफदरंजग को, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इसकी सुविधाएं जल्द से जल्द जनता को मिले। इसलिए इसे शुरू करने के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी सफदरजंग को ही सौंप दी गई है। जिसके बाद सफदरजंग ने इसे टेकओवर भी कर लिया है। इसके साथ ही इसमें मशीने इंस्टॉल करने और फर्नीचर लगाने का काम शुरू कर दिया गया। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि 1531 बेड के सफदरजंग अस्पताल में रोजाना ही साढ़े आठ हजार मरीज रोजाना आते हैं। इसे देखते हुए अस्पताल में सुविधाएं कम पड़ने लगी थीं।

जिसके बाद फरवरी 2014 में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण शुरू हुआ था। तब इसे मार्च 2016 तक शुरू करने की योजना थी। यह ब्लॉक काफी समय से बन कर तैयार है, लेकिन पहले नर्स फिर पारा मेडिकल स्टाफ और फिर एम्स के अड़चन लगाने की वजह से इसके शुरू होने की तरीखें टलती रहीं। लेकिन इस पर पीएमओ के संज्ञान लेने के बाद इसी महीने न्यू इमरजेंसी ब्लॉक को शुरू किया जा चुका है, वहीं सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक भी 31 जुलाई से जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।