दिल्ली में लगा साध्वी प्रज्ञा का पोस्टर, लिखा-अब होगा न्याय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में लगा साध्वी प्रज्ञा का पोस्टर, लिखा-अब होगा न्याय

पोस्टर मे साध्वी प्रज्ञा को बिस्तर पर बीमार हालात में अधलेटे दिखाया गया है, साथ में पोस्टर पर

कांग्रेस के न्याय’ यानी न्यूनतम आय योजना के नारे का सहारा लेते हुए बीजेपी ने दिल्ली में साध्वी प्रज्ञा के पोस्टर लगवाए हैं। पोस्टर के साथ लिखा है अब न्याय होगा। दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली बीजेपी दफ्तर के बाहर यह पोस्टर लगवाए है।

पोस्टर मे साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बिस्तर पर बीमार हालात में अधलेटे दिखाया गया है, साथ में पोस्टर पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस का नारा ‘अब होगा न्याय’ लिखा है। साध्वी प्रज्ञा भोपाल से प्रत्याशी बनाए जाने से सभी विपक्ष दलों में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार को नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने साध्वी को लेकर एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा, बीजेपी ने ऐसे शख्स को टिकट दिया जो न सिर्फ आतंकवाद के केस में आरोपी है, बल्कि बेल पर है।

Sadhvi Pragya Thakur

उमर ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा को बेल भी सेहत ठीक न होने के बहाने दी गई है। ऐसे में अगर उनकी सेहत जेल में रहने के लिए ठीक नहीं है तो उनकी सेहत चुनाव लड़ने के लिए ठीक कैसे हो सकती है। अगर उनकी तबीयत चुनाव के लिए ठीक है तो जेल के लिए भी ठीक ही होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस अदालत से उन्हें बेल मिली है, वहां से ये बेल कैंसिल हो जाए।

गौरतलब है की कांग्रेस ने वादा किया था कि अगर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी सरकार बनती है तो गरीबों को 6,000 रुपये महीने यानी 72,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। कांग्रेस ने योजना को ‘न्याय’ यानी न्यूनतम आय योजना, नाम दिया है. साथ ही ‘अब होगा न्याय’ कैंपेन शुरू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।