गोपाल इटालिया के बयान पर दिल्ली में मचा बवाल, बीजेपी ने AAP मुख्यालय के बाहर किया प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोपाल इटालिया के बयान पर दिल्ली में मचा बवाल, बीजेपी ने AAP मुख्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

गुजरात आप नेता गोपाल इटालिया को महिला पर की गई अभद्र टिप्पणी के कारण पुलिस ने गिरफ्तार किया

गुजरात आप नेता गोपाल इटालिया को महिला पर की गई अभद्र टिप्पणी के कारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके बाद गुजरात से लेकर दिल्ली की सियासत गर्मा गई हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब AAP ऑफिस के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है। सभी कार्यकर्ता बस ही नारा दे रहे है। साथ ही उनके हाथों में बैनर भी है, जिसपर लिखा है- ‘हीरा बा का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान।’ ‘दिल्ली हो या हो गुजरात, आम आदमी पार्टी की एक पहचान, नारी का यह करते अपमान।’
एक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी द्वारा आप सरकार से मांग की गई है कि वो अपने पार्टी के नेता के खिलाफ कार्रवाई करे और उससे माफ़ी मंगवाए। इसके साथ ही खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज दावा किया कि कोई भी जनप्रतिनिधि बिना अपने मुखिया के इजाजत के ऐसा बयान नहीं दे सकता है। यानी कि केजरीवाल को भी सब पता था। 
स्मृति ईरानी ने केजरीवाल पर साधा निशाना 
एक रिपोर्ट के अनुसार स्मृति ईरानी ने अपने बयान में कहा, ‘ये लोग एक ऐसी बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र अब 100 की हो गई है उनका अपमान सिर्फ इसलिए करते है, क्योंकि उसने एक ऐसे बेटे को जन्म दिया है, जो आज देश का प्रधानसेवक है और पूरी निष्ठा से देश की सेवा कर रहा है। केजरीवाल सब जानते है कि उनके नेताओं द्वारा किस तरह से हिंदू समाज का अपमान किया जाता है। अब इनके नेता ने प्रधानसेवक की 100 वर्षीय मां का अपमान कर दिया है, जिसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। ये सब बस राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है।’
केजरीवाल के आदेश पर बोला गया सबकुछ 
वही, उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि, आप पार्टी में कोई भी प्रवक्ता या जनप्रतिनिधि बिना अरविन्द  केजरीवाल के निर्देश पर एक शब्द नहीं बोलता। आपको यह शब्द भले ही गुजरात के किसी नेता का लगता हो, आदेश केजरीवाल का है। ये पहली बार नहीं है, जब किसी नेता ने पीएम मोदी का अपमान किया है।’
आप ने किया अपने नेता का समर्थन 
हम आपको बता दें, पिछले दिनों दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी पर कहा कि उनकी गिरफ्तारी से पूरे गुजरात प्रदेश में गुस्सा हैं। जबकि मनीष सिसोदिया ने कहा कि गोपाल इटालिया सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया जा रहा है क्योंकि वो एक ऐसी पार्टी से जुड़े हुए है जो स्कूल बनाता है शिक्षा की बात करता है।’ दरअसल आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा -कांग्रेस को चुनौती दी रही हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।