Budget में दिल्ली को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 325 करोड़ रूपये आवंटित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Budget में दिल्ली को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 325 करोड़ रूपये आवंटित

केंद्रीय करों में दिल्ली की हिस्सेदारी बढ़ाने की आप सरकार की मांग शुक्रवार को पेश किए गए केंद्रीय

केंद्रीय करों में दिल्ली की हिस्सेदारी बढ़ाने की आप सरकार की मांग शुक्रवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में भी पूरी नहीं हुई और राष्ट्रीय राजधानी को 325 करोड़ रूपये आवंटित किए गए, जो पिछले 18 वर्षों से आवंटित हो रही राशि जितनी ही है। 
दिल्ली सरकार ने केंद्रीय करों और शुल्कों में अपनी हिस्सेदारी के बदले में 6,000 करोड़ रूपये की मांग की थी लेकिन उसे इसका बहुत छोटा सा हिस्सा ही मिला। 
बजट दस्तावेजों के मुताबिक दिल्ली को केंद्रीय करों और शुल्कों में अपनी हिस्सेदारी के बदले में अनुदान के तौर पर 325 करोड़ रूपये मिले, जबकि गृह मंत्रालय से दिल्ली को कुल अंतरण 2018-19 के 867.49 करोड़ रूपये से बढ़ा कर 1,112 करोड़ रूपये किया गया है। 
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पिछले महीने बुलाई गई बजट पूर्व बैठक में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी के लिए 6,000 करोड़ रूपये की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि इस शहर को पिछले 18 साल से सिर्फ 325 करोड़ रूपया ही मिलता आ रहा है। 
मई में हुए लोकसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप सरकार ने यह मुद्दा उठाया था। केजरीवाल और सिसोदिया ने हाल ही में सीतारमण से मुलाकात की थी और यह बताया था कि दिल्ली केंद्र के खजाने में आयकर राजस्व के तौर पर करीब 1.5 लाख करोड़ रूपये का योगदान करती है। हालांकि, इसके बदले में उसे महज 325 करोड़ ही मिलते हैं। 
गृह मंत्रालय से दिल्ली को अंतरित राशि में सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के लिए बढ़ाई गई मुआवजे की राशि के तौर पर 10 करोड़ रूपये और चंद्रावल जल शोधन संयंत्र के लिए 300 करोड़ रूपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता भी शामिल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।