Arvind Kejriwal की जमानत पर RP Singh ने दी प्रतिक्रिया, 'झूठ का ढोल पीट रही AAP'
Girl in a jacket

Arvind Kejriwal की जमानत पर RP Singh ने दी प्रतिक्रिया, ‘झूठ का ढोल पीट रही AAP’

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की करप्शन मामले में जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है। उन्हें पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिल चुकी है। हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Highlights

  • Arvind Kejriwal की जमानत पर RP Singh ने दी प्रतिक्रिया
  • झूठ का ढोल पीट रही AAP- Arvind Kejriwal
  • Arvind Kejriwal को शर्तों पर मिला जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने Arvind Kejriwal को दी जानकारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइंया की पीठ ने उन्हें जमानत दे दी। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि, सीएम अरविंद केजरीवाल को शर्तों के साथ बेल मिली है।

welcome arvind kejriwal we missed you a lot aap after supreme court granted  bail to delhi cm - Prabhasakshi latest news in hindi

आम आदमी पार्टी बेवजह ढोल पीट रही है- आरपी सिंह

आरपी सिंह ने आगे कहा कि वो दिल्ली के सीएम ऑफिस में नहीं जा पाएंगे, वो किसी अफसर को नहीं बुला पाएंगे। वो देश छोड़ के नहीं जा सकते है। जमानत एक रूटीन प्रोसेस है। मुकदमा खारिज नहीं हुआ है। लालू यादव को इसी तरह से बेल मिली थी और बाद में जेल जाना पड़ा था। आम आदमी पार्टी बेवजह ढोल पीट रही है। उन्हें जमानत मिली है, मुकदमा अभी चलेगा। कोर्ट ने माना है कि जो साक्ष्य उनके खिलाफ पेश किए गए हैं, वह वैलिड है, इसलिए उन पर मुकदमा चलेगा। सीएम अरविंद केजरीवाल को इतनी जल्दी खुशियां नहीं मनानी चाहिए, क्योंकि अभी उनके खिलाफ मुकदमा चलना है।

30 लाख के मुचलके पर उन्‍हें जेल से बेल मिली है- आरपी सिंह

आप नेता मनीष सिसोदिया की ओर से जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप पर आरपी सिंह ने कहा कि, 30 लाख के मुचलके पर उन्‍हें जेल से बेल मिली है। उन्हें हफ्ते में दो बार हवलदार को नमस्ते करना पड़ता है और बताना पड़ता है कि मैं यहां पर हूं। उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है। ये सब लोग टर्म्स एंड कंडीशन पर बाहर हैं। इन लोगों पर अभी भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है। इनके मामले खारिज नहीं हुए हैं।

BJP Slams Opposition for Remarks over Attack on IAF Convoy

AAP के अलावा किसी को अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार नहीं दिखते- प्रदीप भंडारी

वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि, मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के अलावा किसी को अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार नहीं दिखते। डेढ़ सौ दिन तक एक कट्टर भ्रष्टाचारी ही जेल में रह सकता है। ये वही लोग हैं, जो प्रभु श्री राम के मंदिर पर अस्पताल बनाने की बात कर रहे थे।आज अवसरवादिता के चक्कर में इनको प्रभु श्री राम की याद आ गई। एक बात स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी बेल पर बाहर रहने वाली पार्टी बन गई है।

Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 on X: "Congress Party is a party of  emergency. It hates democracy. Congress party has made it clear - "It wants  to jail opponents If it comes to power"

लालू प्रसाद यादव या अरविंद केजरीवाल में कोई फर्क नहीं है- प्रदीप भंडारी

प्रदीप भंडारी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल बेल वाले मुख्यमंत्री हैं। एक समय था, जब लालू प्रसाद यादव को भी बेल मिली थी, इसका यह मतलब नहीं था कि लालू प्रसाद यादव कट्टर भ्रष्टाचारी नहीं थे। आज लालू प्रसाद यादव या अरविंद केजरीवाल में कोई फर्क नहीं है। दोनों कट्टर भ्रष्टाचारी हैं, इसलिए उन्‍होंने डेढ़ सौ दिन जेल में बिताया है और आने वाले समय में वापस जेल जाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।