रूममेट पर था गर्लफ्रेंड के परिवारवालों के लिए जासूसी करने का शक, गला काटकर उतारा मौत के घाट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रूममेट पर था गर्लफ्रेंड के परिवारवालों के लिए जासूसी करने का शक, गला काटकर उतारा मौत के घाट

बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले 22 साल के लड़के की शाहदरा में गला रेतकर हत्या कर

दिल्ली के शाहदरा जिले के गांधी नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपने ही रूममेट की एक लड़के ने बस एक शक की बुनियाद पर हत्या कर दी। 20 साल के आरोपी रोहित ने बस इस शक पर 22 साल के शिवनाथ का गला काट दिया कि वो उसकी जासूसी करता है। इस घटना ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया है। 
1684578152 ss
दोनों ही बिहार के सीतामढ़ी जिला के एक ही गांव में रहने वाले थे, पुलिस ने आरोपी रोहित को हिरासत में ले लिया है।शिवनाथ यहां सिलाई की फैक्ट्री में काम करने आया था, जहां रोहित जॉब कर रहा था। गांधी नगर पुलिस को बुधवार देर रात 1:36 बजे कमरे में गला रेतकर हत्या होने की खबर मिली थी।
1684578160 ew
 पुलिस को कमरे में शिवनाथ का शव पड़ा मिला। लोगों ने आरोपी रोहित को पकड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सब्जी मंडी मॉर्च्युरी भेजा। पुलिस ने इस मामले में रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ के दौरान रोहित ने बताया कि उसका अपने गांव की दूसरी जाति की लड़की से अफेयर है। दोनों के घरवाले राजी के लिए राजी नहीं हैं। तीन दिन पहले शिवनाथ गांव से रोहित के कमरे में आया था। 
1684578170 3t
रोहित को शक था कि गर्लफ्रेंड के घरवालों ने उसे जासूसी करने भेजा है, ताकि वो पता लगा सकें कि वो उनकी बेटी से फोन पर बात करते हैं या नहीं। बुधवार रात कहासुनी के बाद रोहित ने गुस्से में शिवनाथ का गला काट दिया। पुलिस ने मृतक शिवनाथ के घरवालों को उसकी मौत की सूचना दे दी है। शिवनाथ के परिवार में माता-पिता, तीन भाई और दो बहनें हैं। 
1684578180 ww
पुलिस ने घटना स्थल से हथियार बरामद कर लिया है, घटना की जांच की जा रही है। इस मामले में शाहदरा डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि रोहित और शिवनाथ के साथ रूम में कुछ और लड़के भी रहते थे। बाकि रूममेट्स ने इस घटना की जानकारी मकान मालिक को दी थी। पुलिस का कहना है कि  धारदार हथियार से गला इस कदर काटा गया, जिससे सिर धड़ से लगभग अलग ही हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।